WATCH: Nitish Kumar Reddy ने Hat-Trick लेकर मचाया धमाल, रजत पाटीदार को बने शिकार (Image Source: Google)
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Hat-Trick) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में आंध्रा के लिए हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया।
उन्होंने मध्य प्रदेश की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हर्ष गावड़ी, हरप्रीत भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार को आउट किया। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने सबसे पहले गावड़ी को बोल्ड किया, फिर भाटिया को विकेट के पीछे कैच करवाया, और पाटीदार की स्टंप्स उड़ाकर हैट्रिक पूरी की।