Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: नितीश राणा ने बताया, इस कारण हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को मिली हार

आईपीएल 2023 के 19वें मैच में हैरी ब्रूक के नाबाद शतक और कप्तान एडेन मार्कराम के अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से मात दे दी।

Advertisement
IPL 2023: नितीश राणा ने बताया, इस कारण हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को मिली हार
IPL 2023: नितीश राणा ने बताया, इस कारण हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को मिली हार (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 14, 2023 • 11:42 PM

आईपीएल 2023 के 19वें मैच में हैरी ब्रूक के नाबाद शतक और कप्तान एडेन मार्कराम के अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से मात दे दी। हैदराबाद के खिलाफ मिली इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश ने कहा कि हम प्लान के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 14, 2023 • 11:42 PM

मैच के बाद नितीश राणा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह प्लान  के मुताबिक नहीं थी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा था, 230 स्कोर वाला विकेट नहीं था। ( GT के खिलाफ रिंकू के 5 छक्के लगाकर जीत दिलाने पर) किसी दिन आपको रिंकू जैसी पारी मिलेगी, लेकिन हर दिन नहीं। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे।" 

Trending

उन्होंने आगे कहा, "होम एडवांटेज एक बात है, लेकिन हम जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिचें हमेशा इसी तरह से खेलती हैं, हमें उम्मीद थी कि यहां 200 का स्कोर बराबर होगा और हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है। आज, यहां तक ​​कि मुख्य गेंदबाज भी रन दे रहे  थे, लेकिन मैं बहुत आलोचना नहीं कर सकता क्योंकि ये वही गेंदबाज हैं जो मुझे किसी और समय जीत दिलाएंगे। हमने जो फाइट की उससे बहुत खुश हूं लेकिन अगर हमें दो अंक भी मिल जाते तो यह और अच्छा होता।"

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाये। उन्होंने 55 गेंद में 12 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। ये आईपीएल 2023 का पहला शतक है। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने 26 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं अंत में अभिषेक शर्मा ने तेजी से 17 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। अपनी कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आंद्रे रसेल ने अपने नाम किये। वहीं एक विकेट वरुण चक्रवर्ती ने चटकाया। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 75(41) रन नितीश राणा ने बनाये। अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 31 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नितीश ने उनके साथ छठे विकेट के लिए 69(39) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे ने अपने नाम किये। वहीं भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement