राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 36 गेंदों में 81 रन पूरे किए और राजस्थान को मजबूत स्थिति में ला दिया। उनकी इस पारी में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई, जिससे गुवाहाटी के दर्शकों में रोमांच भर गया। नीतीश राणा की इस 81 रन की पारी में 10 चोके और 5 छक्के शामिल थे।
राजस्थान की पारी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, क्योंकि पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटके के बाद नीतीश राणा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरने शुरू किए। शुरुआती तीन ओवरों में राजस्थान का स्कोर 29/1 था, लेकिन इसके बाद राणा ने गियर बदल दिया।
नीतीश राणा ने चेन्नई के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के एक ओवर में लगातार तीन बाउंड्री लगाकर मैच का रुख राजस्थान की ओर मोड़ दिया। 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 64/1 था और राणा तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे।