इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने भी अपना अभ्यास शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर उनके अभ्यास सत्र की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में राजस्थान के नए खिलाड़ी नितीश राणा को भी देखा जा सकता है जिसमें वो प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
राणा ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वो चाहेंगे कि इस सीजन में राजस्थान के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करके दोबारा से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाएं। आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी।
राजस्थान रॉयल्स के हाल ही में हुए नेट सेशन के कई वीडियो सामने आए जिसमें राणा ने बड़े-बड़े छक्के लगाकर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस सेशन देखने आए फैंस भी राणा की बैटिंग देखकर दंग रह गए। रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने राणा की पावर-हिटिंग का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
Sit back and enjoy pic.twitter.com/FMiLCYQtZK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 7, 2025