Nitish Rana KKR (Google Search)
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं। 34 साल के मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप खिताब दिलाया है। 2019 में इंग्लैंड ने मोर्गन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड को मात दे विश्व कप की ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था।
राणा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि मुझ में भी कुछ कप्तानी के गुण हों जो मुझे मेरी घरेलू टीम की कप्तानी करने में मदद कर सकें और मैं एक खिलाड़ी के तौर पर सुधार कर सकूं।"
उन्होंने कहा, "मोर्गन वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिसने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया है। वह एक सफल टीम के विश्व कप विजेता कप्तान हैं। मैं उनसे सीखने को तैयार हूं।"