Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB को हराने के बाद गरजे नितिश राणा, बोले- 'हमें विश्वास था हम बाउंस बैक करेंगे'

केकेआर ने आईपीएल 2023 के 36वें मैच में आरसीबी को हराकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने भी माना कि उन्हें पता था कि उनकी टीम बाउंस बैक करेगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 27, 2023 • 09:49 AM
Cricket Image for RCB को हराने के बाद गरजे नितिश राणा, बोले- 'हमें विश्वास था हम बाउंस बैक करेंगे'
Cricket Image for RCB को हराने के बाद गरजे नितिश राणा, बोले- 'हमें विश्वास था हम बाउंस बैक करेंगे' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने टूर्नामेंट में लगातार 4 हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन बनाए थे और जब आरसीबी की टीम 201 रनों का पीछा करने उतरी तो उनकी पूरी टीम 179 रन ही बना पाई और 21 रन से ये मैच हार गई।

एक समय ये मैच आरसीबी जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन विराट कोहली के आउट होते ही मैच का रुख पलट गया। केकेआर के कप्तान नितिश राणा इस जीत के बाद काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनकी टीम बाउंस बैक करेगी।

Trending


मैच के बाद राणा ने कहा, 'पिछले 3-4 मैचों में मैं टॉस के दौरान एक ही बात कहता रहा हूं। अगर हम सामूहिक रूप से अच्छा खेलते हैं, तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा। हमारे हालातों में इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में काफी जज्बे की जरूरत होती है। विश्वास हमेशा से रहा है कि हम वापसी करेंगे। हम स्कोरबोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। लगा कि ये पिच दूसरी पारी में टर्न लेगी क्योंकि ओस ज्यादा नहीं थी। मगर यहां ज्यादा टर्न नहीं हुआ लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की। जब भी मैंने उनसे (सुयश शर्मा) बात की है, उन्होंने हमेशा हाथ ऊपर किया है। वो हमेशा कहता है कि मैं काम करके दूंगा। हम उनसे कहते हैं कि ये मत देखो कि तुम्हारे खिलाफ कौन बल्लेबाजी कर रहा है, बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दो।'

Also Read: IPL T20 Points Table

कोलकाता के लिए बल्लेबाजी में हीरो जेसन रॉय रहे जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। रॉय ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। रॉय ने पहले विकेट के लिए नारायण जगदीसन (29 गेंद में 27 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83(56) रनों की बहुमूल्य साझेदारी की और इसी साझेदारी के चलते केकेआर की टीम 200 के स्कोर तक पहुंच पाई और अंत में ये स्कोर आरसीबी के लिए बड़ा साबित हुआ।


Cricket Scorecard

Advertisement