आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन नज़दीक आते ही टीमों ने ट्रेड मार्केट में तेज़ी ला दी है और इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा कदम उठाते हुए नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके राणा लंबे समय से आईपीएल का अहम हिस्सा रहे हैं। कप्तानी का भी अनुभव रखने वाले राणा ने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई की थी, जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
दिल्ली की इस डील के बदले राजस्थान को डोनोवन फरेरा मिले हैं, जो हाल के महीनों में साउथ अफ्रीका के लिए कई प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी। फरेरा निचले क्रम में तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी और तुरंत मैच का रुख बदलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, ये एक ऐसा पहलू है जिसमें राजस्थान पिछली बार संघर्ष करता नज़र आया था।
इसी वजह से फरेरा का आगमन टीम की निचले क्रम की कमज़ोरियों को दूर करने में अहम साबित हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ समय से ट्रेड मार्केट में खासी सक्रिय रही है। पिछले सीज़न में नौवें स्थान पर रहने के बाद टीम ने बड़े स्तर पर बदलाव शुरू किए। इसी ट्रेड विंडो में रॉयल्स ने एक सनसनीखेज़ कदम उठाते हुए संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन के बदले दूसरी टीम में भेज दिया था। फरेरा भी उस सूची में शामिल हो गए हैं, जिनका शुरुआती करियर रॉयल्स की प्रणाली से जुड़ा रहा है।