11 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल को लेकर एक बड़ी खबर जोर पकड़ रही है। खबरों की मानें तो मॉर्ने मॉर्कल के लिए साल 2019 का वर्ल्ड कप खेल पाना बेहद मुश्किल हो सकता है। साउथ अफ्रीका के कोच ऑटिस गिब्सन ने कहा है कि मॉर्ने मॉर्कल के लिए कुछ भी कहना अभी उचित नहीं होगा।
मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें
अभी वर्ल्ड कप 2019 होने में काफी समय बचा है और मुझे लगता है अभी इस बारे में चर्चा करना बेईमानी होगी। इसके अलावा मॉर्ने मॉर्कल ने आगे कहा कि मॉर्कल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और टीम के लिए अहम गेंदबाज है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द से जल्द फिट होकर टीम में वापसी करें।
आपको बता दें कि मॉर्नी मॉर्कल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर तरह - तरह की बातें की जाने लगी थी। इसके अलावा मॉर्कल के बारे में ये भी अफवाह फैली थी कि वो कोलपैक डील साइन कर लेगें।