PAK विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कहा,टीम में सरफराज की मौजूदगी से कोई अतिरिक्त दबाव नहीं
डर्बी, 23 जुलाई| पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गुरुवार को कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में सरफराज अहमद के तौर पर अतिरिक्त विकेटकीपर के होने के कारण उन पर कोई दबाव नहीं है। दोनों टीमों
डर्बी, 23 जुलाई| पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गुरुवार को कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में सरफराज अहमद के तौर पर अतिरिक्त विकेटकीपर के होने के कारण उन पर कोई दबाव नहीं है।
दोनों टीमों को अगले महीने से तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।सरफराज को पाकिस्तान टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
Trending
क्रिकेट पाकिस्तान ने रिजवान के हवाले से लिखा है, "मैं सरफराज का प्रशंसक हूं और मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है। उनके रहने से मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। वह मेरे सीनियर हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा टीम के लिए ही अच्छी होती है। मायने नहीं रखता कि कौन खेलता है, लक्ष्य सिर्फ अच्छा खेलना और टीम को जीत दिलाना होता है।"
उन्होंने कहा, "मुझे अपनी काबिलियत पर काफी यकीन है और मुझे जब मौका मिलेगा मैं तब अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। टीम प्रबंधन को जो ठीक लगेगा वो खेलेगा।"