IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले नहीं हटेगा स्टीव स्मिथ,डेविड वॉर्नर का बैन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला
मेलबर्न, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा की गई अपील का जवाब देते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान
मेलबर्न, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा की गई अपील का जवाब देते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया कि तीनों खिलाड़ियों पर लगा बैन पूरे समय पर ही खत्म होगा।
पहले खबरें आई थी कि इन तीनों खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बैन हटा सकता है। अब कैमरून बैनक्रॉफ्ट का बैन 29 दिसंबर 2018 को, वहीं स्टीव स्मिथ औऱ डेविड वॉर्नर का बैन 29 मार्च 2019 को खत्म होगा।
Trending
इन तीनों पर साउथ अफ्रीका के केपटाउन में मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के कारण बैन लगा था। स्मिथ और वॉर्नर पर सीए ने एक-एक साल का बैन लगाया था तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन है।
इस मामले की जांच के लिए गठित की गई स्वतंत्र समिति ने विवाद के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर हाल में जीत हासिल करने की संस्कृति को जिम्मेदारी ठहराया था। समिति की रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने सीए से खिलाड़ियों पर से बैन हटाने की मांग की थी।
Cricket Australia has decided to uphold bans handed down to Steve Smith, Dave Warner and Cameron Bancroft: #7News pic.twitter.com/xTdBPeGZIB
— 7 News Melbourne (@7NewsMelbourne) November 20, 2018