आईसीसी ने नरेन को लेकर किसी तरह का जवाब नहीं दिया : कैलिस
कोलकाता, 7 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस ने गुरुवार को कहा कि टीम को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि
कोलकाता, 7 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस ने गुरुवार को कहा कि टीम को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि ऑफ स्पिनर सुनील नरेन अपना एक्शन बदलने में सफल रहे हैं या नहीं। नरेन ने हाल ही में भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप से यह कहते हुए नाम वापस ले लिया था कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध के बाद आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अपने नए एक्शन के साथ गेंदबाजी करने में उन्हें अभी भी दिक्कत हो रही है।
कैलिस ने कहा, "उन्होंने काफी मेहनत की है। हमें अभी तक आईसीसी की तरफ से औपचारिक फैसला नहीं मिला है लेकिन में आश्वस्त हूं कि वह हमारे पक्ष में ही फैसला लेंगे।"
Trending
टीम को आईपीएल के नौवें संस्करण का अपना पहला मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ खेलना है।
नरेन जोकि टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे, को अपने पिता की मृत्यु के बाद वापस अपने घर लौटना पड़ा।
कैलिस ने कहा, "दुर्भाग्यवश नरेन ने अपने पिता को खो दिया है। इसलिए उन्हें वापस जाना पड़ा है। हम उन पर वापस आने का कोई दबाव नहीं डाल रहे हैं। मैं इस दौर से गुजरा हूं, इसलिए जानता हूं कि यह कठिन समय है। इसलिए हम उन पर दबाव नहीं बना रहे हैं। उन्हें जब लगेगा कि यह क्रिकेट खेलने का सही समय है वह तब वापस आ जाएंगे।"
एजेंसी