Harbhajan Singh : इंडिया टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। हरभजन की इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है।
हरभजन सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। भारतीय टीम के इस पूर्व स्पिनर ने 2011 वर्ल्डकप के दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्होंने अपने क्रिकेट एक्सपीरियंस को दिखाते हुए टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है, जोकि कागज़ पर काफी मजबूत नज़र आ रही है। उन्होंने अपनी टीम में भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रखा है।
भज्जी ने अपनी इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक और इंडियन क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दी है। जिसके बाद उन्होंने टीम में नंबर तीन से पांच तक वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ को चुना है। उन्होंने अपनी टीम की कमान भी ऑ्स्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ को ही सौंपी है।
Harbhajan Singh Picked his All Time Test XI:-
— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 2, 2022
1. Alastair Cook.
2. Virender Sehwag.
3. Brian Lara.
4. Sachin Tendulkar.
5. Steve Waugh (C).
6. Jacques Kallis.
7. Kumar Sangakkara (WK).
8. Shane Warne.
9. Wasim Akram.
10. Glenn McGrath.
11. James Anderson.