गॉल, 15 अगस्त (CRICKETNMORE) | श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि इस हार के लिए बहानेबाजी करने की बजाय टीम को इससे सीख लेने की जरूरत है। श्रीलंका ने भारत के सामने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 176 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक एक विकेट पर 23 रन बनाए थे। चौथे दिन भारतीय टीम 112 रनों पर पवेलियन लौट गई।
कोहली ने कहा, "हमने आज (शनिवार) जैसी बल्लेबाजी की उससे सभी खिलाड़ी निराश होंगे, क्योंकि पिछले कुछ समय से हम बल्लेबाजी में शानदार करते आ रहे थे। हमारे पास इस हार के लिए कोई बहाना नहीं है और आज की हार से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है।"
कोहली ने कहा, "हम इस हार के लिए खुद के अलावा और किसी को दोषी नहीं बता सकते। इस जीत के लिए एंजेलो मैथ्यूज और उनकी टीम को बधाई। श्रीलंका ने हमें हर लिहाज से दोयम साबित किया।"