हैदराबाद में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 74 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली। यशस्वी के पास एक शतक ठोकने का अच्छा मौका था, लेकिन दूसरे दिन के खेल में वो 76 रन के आगे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ चार रन और जोड़ पाए और 80 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन क्या आपको पता है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दूसरे का दिन का खेल शुरू होने से दो घंटे पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी जायसवाल अपना शतक नहीं बना सकेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। केविन पीटरसन ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले प्री मैच शो में ये बयान दिया था कि अगर जो रूट जायसवाल के सामने गेंदबाजी करते हैं तो वो अपना शतक नहीं बना पाएंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। जायसवाल को जो रूट ने ही अपनी गेंद पर खुद कैच करके आउट किया।
भारतीय इनिंग के 24वें ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल रूट की फिरकी में फंस गए और ये बॉल उनके बैट से टकराकर गेंदबाज की ही तरफ गई जहां रूट ने एक बेहद आसान कैच पकड़ लिया। आपको बता दें कि केविन पीटरसन जो रूट को गेंदबाजी करता देखने के लिए काफी उत्साहित थे और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से भी इसके लिए ट्वीट किये।
Can Joe Root PLEASE bowl first up this morning!
— Kevin Pietersen (@KP24) January 26, 2024
He WIL spin the ball! #INDvENG