#IPL आईपीएल 2017 में अब नहीं होगा ऐसा, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका
कोलकाता, 29 मार्च | सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दौरान कन्नड़ भाषा में कमेंट्री नहीं की जाएगी। एसपीएन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। प्रवक्ता
कोलकाता, 29 मार्च | सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दौरान कन्नड़ भाषा में कमेंट्री नहीं की जाएगी। एसपीएन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है।
प्रवक्ता ने कहा, "हम इस बात को साफ करना चाहते हैं कि इस साल आईपीएल के प्रसारण के दौरान सिर्फ अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, बांग्ला और तेलुगू में ही कमेंट्री होगी। कन्नड़ भाषा में प्रसारण नहीं किया जाएगा।" IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
अंग्रेजी में प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा जबकि तमिल, तेलुगू, बांग्ला भाषा में प्रसारण सोनी ईएसपीएन पर होगा। सोनी मैक्स हिन्दी में प्रसारण करेगा। आईपीएल के दसवें संस्करण की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। BREAKING: कोहली की जगह यह दिग्गज बनेगा आऱसीबी का कप्तान
Trending