क्रिकेट एक ऐसा खेला है जहां खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी सफलता के बाद हर तरह के मतलब एक से बढ़कर एक निराले अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा या है। लेकिन, क्या आपने कभी किसी खिलाड़ी को विकेट लेने के बाद सही ढंग से पलट-पलट कर कलाबाजी करते हुए देखा है?अफगानिस्तान के आमिर ज़ज़ई (Amir Zazai) शपेजेज़ा क्रिकेट लीग 2022 में चल रहे मुकाबले में विकेट लेने के बाद पलट-पलट कर कलाबाजी करते हुए देखा गया।
यह घटना अफगानिस्तान की प्रमुख घरेलू टी20 प्रतियोगिता के 16वें मैच की है। मिस ऐनक नाइट्स काबुल के मैदान पर पामीर जाल्मी से मैच खेल रही थी। ज़ालमी के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के स्पिनर आमिर ज़ज़ई ने बल्लेबाज सिदिकुल्लाह अटल को अपनी फिरकी में लपेट लिया।
इस दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि बल्लेबाज नो-लुक सिक्स मार रहा था। बल्लेबाज को लगा कि उसने नो लुक सिक्स जड़ दिया है लेकिन, इस कोशिश में वो विफल रहा और क्लीन बोल्ड हो गया। इसके बाद गेंदबाज की ओर से मजेदार तरीके से विकेट को सेलिब्रेट किया गया।
#shpageeza2022 pic.twitter.com/0WA7Yut9uR
— Karthik Raj (@kartcric) July 25, 2022