Advertisement

डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए पहली 3 पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन,तोड़ा 7 साल पुराना रिकॉर्ड

डेब्यू टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। कॉनवे ने पहली पारी में 143 गेंदों में...

Advertisement
Cricket Image for डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए पहली 3 पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन,तोड़ा 7 स
Cricket Image for डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए पहली 3 पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन,तोड़ा 7 स (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 11, 2021 • 11:14 PM

डेब्यू टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। कॉनवे ने पहली पारी में 143 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 11, 2021 • 11:14 PM

कॉनवे ने पहली तीन पारियों में कुल 303 रन बनाए हैं। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 200 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे। 

Trending

इस मामले में कॉनवे ने जेम्स नीशम का रिकॉर्ड तोड़ा। नीशम ने अपनी पहली तीन पारियों में कुल 277 रन बनाए थे। 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसन रिजर्व में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 33 और नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरी पारी में 107 रन बनाए थे। 

इससे पहले कॉन्वे ने डेब्यू टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। कॉन्वे के अलावा विल यंग ने 82 रनों की पारी खेली। अनुभवी रॉस टेलर नाबाद 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड अभी भी 74 रन पीछे हैं। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 303 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबान टीम के लिए रोरी बर्न्स (81) और डेनिलय लॉरेंस (नाबाद 81) टॉप स्कोरर रहे। 

Advertisement

Advertisement