कोहली और कुक के लिए बुरी खबर, इस कारण रद्द हो सकता है चेन्नई टेस्ट
15 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के आयोजन पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चेन्नई में 'वरदा' चक्रवात आने के बाद दोनों टीमें मैच से पहले
15 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के आयोजन पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चेन्नई में 'वरदा' चक्रवात आने के बाद दोनों टीमें मैच से पहले अभ्यास नहीं कर पा रही है। जबकि मैच में सिर्फ 2 दिन का समय बाकी है।
IN PICS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस, देखकर दिवाने हो जाएगें
Trending
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के के सचिन काशी विश्वनाथन ने कहा कि " मैदान की आउटफील्ड और पिच को को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन प्रैक्टिस एरिया की हालत काफी खराब है। हमनें दोनों टीमों को जानकारी दे दी है कि चक्रवात के कारण हुए नुकसान के चलते यहां प्रैंक्टिस कर पाना मुश्किल है। इस बारे में हमें बीसीसीआई को भी जानकारी दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि यहां उत्कृष्ट इनडोर सुविधा भी है लेकिन उसका भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। काशी ने यह भी कहा कि अगर दोनों टीमें मांग करती हैं तो हम एसआरएमसी क्रिकेट सेंटर के इंडोर नेट्स पर अभ्यास करवाने की कोशिश कर सकते हैं।
टीएनसीए सचिव ने कहा कि मैदान में काफी जगह नुकसान हुआ है। अगले 48 घंटे हमारे लिए काफी मुश्किल भरे होने वाले हैं। हम साईटस्क्रीन, फ्लडलाइट्स को ठीक करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा स्टेडियम में नेटवर्क कनेक्टिविटी को भी दुरूस्त करना है।
PHOTOS: कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, अदाएं देखकर आपका दिल मचल जाएगा
सीरीज में पहले चार टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। चेन्नई पर कोहली एंड कंपनी 4-0 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी।