भारत बनाम इंग्लैंड ()
15 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के आयोजन पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चेन्नई में 'वरदा' चक्रवात आने के बाद दोनों टीमें मैच से पहले अभ्यास नहीं कर पा रही है। जबकि मैच में सिर्फ 2 दिन का समय बाकी है।
IN PICS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस, देखकर दिवाने हो जाएगें
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के के सचिन काशी विश्वनाथन ने कहा कि " मैदान की आउटफील्ड और पिच को को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन प्रैक्टिस एरिया की हालत काफी खराब है। हमनें दोनों टीमों को जानकारी दे दी है कि चक्रवात के कारण हुए नुकसान के चलते यहां प्रैंक्टिस कर पाना मुश्किल है। इस बारे में हमें बीसीसीआई को भी जानकारी दे दी गई है।