Advertisement

अनिल कुंबले ने दिया बयान, इस खिलाड़ी की होगी दूसरे टेस्ट से छुट्टी

बेंगलुरू, 2 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेली और इसी कारण उसे मेहमानों ने 333 रनों से करारी

Advertisement
अनिल कुंबले ने दिया बयान, इस खिलाड़ी की होगी दूसरे टेस्ट से छुट्टी
अनिल कुंबले ने दिया बयान, इस खिलाड़ी की होगी दूसरे टेस्ट से छुट्टी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2017 • 07:38 PM

बेंगलुरू, 2 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेली और इसी कारण उसे मेहमानों ने 333 रनों से करारी शिकस्त दी। कुंबले ने गुरुवार को कहा कि टीम हालात से तालमेल नहीं बिठा पाई, जिसका नतीजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पुणे टेस्ट तीन दिन में ही समाप्त हो गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना है मुश्किल

कुंबले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पुणे में जो हुआ वह अब अतीत है। मेरा मानना है कि हम उस मैच में अपनी क्षमता के मुताबिक खेल नहीं सके। टीम ने हालात को समझा नहीं। हर मैच में हमें हालात के साथ तालमेल बिठाना होगा।" कुंबले ने कहा, "जीत की राह पर लौटने के लिए अब हम दूसरे मैच पर ध्यान दे रहे हैं। वह टीम की असफलता थी जिसके लिए हम किसी एक शख्स पर उंगली नहीं उठा सकते।"   झटका: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज

उन्होंने कहा, "हम अगले मैच में अपनी क्षमता के साथ खेलते हुए वापसी करना चाहेंगे। मैंने पहले भी कहा है कि अगर हम हर दिन ऐसा करेंगे तो परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे।" पूर्व कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान कई करीबी फैसले आए लेकिन निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को कठघरे में खड़ा करना जल्दबाजी होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2017 • 07:38 PM

कुंबले ने कहा ये 2  खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से होंगे बाहर►

Trending

 

भारत ने गेंदबाजी के दौरान अपने सभी रिव्यू व्यर्थ कर दिए थे। बल्लेबाजी के दौरान भी भारतीय टीम सिर्फ एक फैसला ही अपने पक्ष में मोड़ने में कामयाब रही थी। कुंबले ने कहा, "मैं नहीं समझता की हमने गलती की। हमने इंग्लैंड और बांग्लादेश श्रंखलाओं की अपेक्षा पिछले मैच में अच्छा किया। वह फैसले वाकई करीबी थे। मैं नहीं समझता की हमें इसे लेकर चिंता करने की जरूरत है।"

कुंबले ने साफ कर दिया है कि अगले मैच में अजिंक्य रहाणे अंतिम एकादश का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा, "अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने अच्छे रन किए हैं और काफी सफल रहे हैं। करुण नायर का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन टीम संयोजन इसी तरह बनता है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement