Virat Kohli (BCCI)
9 दिसंबर,नई दिल्ली। लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया। इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खराब फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में अंतिम के 4 ओवरों में कम रन बनाने को भी हार का कारण बताया।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, “ आप आखिरी के 4 ओवरों में 40 से 45 रन बनाने की उम्मीद करते हैं ना की 30। अगर हम ऐसे खराब फील्डिंग करेंगे,तो कोई भी रन पर्याप्त नहीं होंगे। हम पिछले दो मैचों में फील्डिंग में खराब प्रदर्शन किया है। हमनें आज एक ओवर में दो कैच छोड़े।”
