Advertisement
Advertisement
Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने कहा, खराब फील्डिंग के अलावा इस वजह से हारी टीम इंडिया !

9 दिसंबर,नई दिल्ली। लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया। इस जीत के बाद विंडीज ने तीन

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2019 • 08:35 AM

9 दिसंबर,नई दिल्ली। लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया। इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2019 • 08:35 AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खराब फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में अंतिम के 4 ओवरों में कम रन बनाने को भी हार का कारण बताया।  

Trending

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, “ आप आखिरी के 4 ओवरों में 40 से 45 रन बनाने की उम्मीद करते हैं ना की 30। अगर हम ऐसे खराब फील्डिंग करेंगे,तो कोई भी रन पर्याप्त नहीं होंगे। हम पिछले दो मैचों में फील्डिंग में खराब प्रदर्शन किया है। हमनें आज एक ओवर में दो कैच छोड़े।”

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए पारी के 5वें ओवर पर पहले वॉशिंग्टन सुंदर ने लेंडल सिमंस और फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एविन लुईस का कैच छोड़ दिया था। इसके अलावा दुनिया के बेस्ट फील्डर माने जाने वाले रविंद्र जडेजा से भी मैदान पर कुछ गलतियां हुई। 

पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने युवा शिवम दुबे (54) के पहले अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए। विंडीज ने सिमंस की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बूते 171 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

सीरीज की तीसरा औऱ निर्णायक टी-20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement