3 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिलने पर महेंद्र सिंह धोनी चर्चाओं में बने हुए हैं। जहां खराब फॉर्म के चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम के उनके पुराने साथी आशीष नेहरा का मानना है कि धोनी भी अब टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और धोनी विराट कोहली के लिए मददगार साबित होंगे औऱ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
नेहरा ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा, “ हां टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एमएस धोनी,एमएस धोनी हैं। कोई उनसे आसपास भी नहीं आ सकता, ना सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर बल्कि जैसे वह दूसरों की मदद करते हैं, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और खास तौर पर विराट कोहली। धोनी ने इन सबकी काफी मदद की है। एमएस धोनी को पता है वह क्या कर रहे हैं। हालंकि उन्होंने एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा वह चाहते थे। लेकिन उनके पास अभी दो महीने हैं। मुझे विश्वास है कि वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हमें धोनी के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है।”
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS