'किसी की जगह पक्की नहीं है, यहां तक कि मेरी भी नहीं', रोहित शर्मा ने दी साथी खिलाड़ियों को चेतावनी
आगामी वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी देने का काम किया है। रोहित ने ये साफ कर दिया है कि टीम में किसी की भी जगह पक्की नहीं है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन टीम इंडिया अभी भी अपनी प्लेइंग इलेवन की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान टीम मैनेजमेंट कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी कर रही है और ये कहा जा सकता है कि एशिया कप के आसपास हमें भारत की वो टीम दिख जाएगी जो वर्ल्ड कप में खेलती दिखेगी।हालांकि, इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है।
रोहित ने कहा, "किसी भी खिलाड़ी की सेलेक्शन (चयन) पक्की नहीं है, यहां तक कि मेरा भी सेलेक्शन भी नहीं। हमारे पास ये चीज है जहां किसी को भी जगह की गारंटी नहीं है। हम ये नहीं कह सकते कि 'आखिरकार आप वहां हैं' या इस तरह की चीजें। हां, कुछ खिलाड़ियों को पता है कि वो खेलने जा रहे हैं, लेकिन इस समय वेस्ट इंडीज में तीन वनडे खेलना कुछ लोगों पर नजर डालने का एक अच्छा मौका था। एशिया कप में फिर से हमें अच्छे विरोधियों का सामना करना पड़ेगा।"
Trending
एशिया कप 30 अगस्त से होगा और भारत का सामना 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी वापसी भी कर सकते हैं और इसी बारे में रोहित ने भी बात की। उन्होंने कहा, "श्रेयस और केएल चार महीने से कोई भी मैच नहीं खेले हैं। दोनों की सर्जरी हुई थी। मुझे पता है, मुझे एक बार सर्जरी करानी पड़ी थी और उसके बाद कैसा महसूस होता है, ये काफी कठिन है। हमें देखना होगा कि कैसे वो जवाब देते हैं, वो क्या करते हैं।''
You Gotta Earn Your Place!#WorldCup2023 #India #INDvPAK #RohitSharma pic.twitter.com/iw08pzTTbc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 10, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
आगे बोलते हिए हिटमैन ने कहा, "चयन (बैठक) कुछ दिनों में होगी, हम इस बारे में अच्छी बहस करेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो कोई भी स्वचालित विकल्प नहीं है। उन सभी को स्थान के लिए लड़ना होगा। हमें वहां बहुत सारे नाम मिले हैं। हम देखेंगे कि वर्ल्ड कप में जाने के लिए हमारे लिए सही संयोजन क्या है, लेकिन एशिया कप से पहले। हम देखेंगे, हम जीतना चाहते हैं लेकिन साथ ही कई सवाल भी हैं जिनके जवाब हमें चाहिए। लेकिन एशिया कप में मैं कुछ खिलाड़ियों को अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। मैं अभी भी उन चीजों को देखना चाहता हूं, इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन सिर्फ एक या दो नामों के बजाय बहुत सारे नाम रखना हमेशा अच्छा होता है। मुझे उम्मीद है कि वो समय के साथ फिट हो जाएंगे।"