Noor Ahmad Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान CSK के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए नूर अहदम ने विपक्षी टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को क्लीन बोल्ड करके सस्ते में आउट किया जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के एक सीजन में बतौर स्पिनर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट चकटाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
नूर ने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पछाड़ा है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक सीजन में बतौर स्पिनर 20-20 विकेट चटकाने का कारनामा किया। बता दें कि IPL 2025 में नूर अहमद सुपर किंग्स के लिए अब 13 मैचों में 21 विकेट झटक चुके हैं, यानी उनके पास अभी भी एक मैच में कुछ और विकेट अपने नाम करने का मौका होगा। गौरतलब है इस रिकॉर्ड लिस्ट में इमरान ताहिर सबसे ऊपर हैं जिन्होंने साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 26 विकेट चटकाए थे।