Advertisement

Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

CSK के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया।

Advertisement
Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल (Noor Ahmad)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2025 • 01:26 PM
Noor Ahmad Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान CSK के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2025 • 01:26 PM
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए नूर अहदम ने विपक्षी टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को क्लीन बोल्ड करके सस्ते में आउट किया जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के एक सीजन में बतौर स्पिनर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट चकटाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

नूर ने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पछाड़ा है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक सीजन में बतौर स्पिनर 20-20 विकेट चटकाने का कारनामा किया। बता दें कि IPL 2025 में नूर अहमद सुपर किंग्स के लिए अब 13 मैचों में 21 विकेट झटक चुके हैं, यानी उनके पास अभी भी एक मैच में कुछ और विकेट अपने नाम करने का मौका होगा। गौरतलब है इस रिकॉर्ड लिस्ट में इमरान ताहिर सबसे ऊपर हैं जिन्होंने साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 26 विकेट चटकाए थे।

CSK के लिए आईपीएल के एक सीजन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट

26 - इमरान ताहिर (2019)
21* - नूर अहमद (2025)*
20 - रविचंद्रन अश्विन (2011)
20 - रविंद्र जडेजा (2023)

बात करें अगर RR vs CSK मैच में नूर अहमद के प्रदर्शन की तो वो कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 3 ओवर करते हुए 14 की औसत से पूरे 42 रन लुटाए। इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए। हालांकि ये ध्यान रहे हैं कि IPL 2025 में फिलहाल नूर अहमद संयुक्त रूप से प्रसिद्ध कृष्णा के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में आयुष म्हात्रे (43), डेवाल्ड ब्रेविस (42), और शिवम दुबे (39) की पारियों के दम पर 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। RR के लिए आकाश मधवाल और युधवीर सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3-3 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद CSK के 188 रनों के टारगेट के जवाब में RR के लिए वैभव सूर्यवंशी (57), संजू सैमसन (41) और यशस्वी जायसवाल (36), और ध्रुव जुरेल (31*) ने कमाल की पारी खेली जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महज़ 17.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोते हुए ये लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।  

Advertisement
Advertisement