वो अफगानी नहीं इंडियन है... दिल्ली वालों ने जीता मुजीब का दिल; फिर खास पोस्ट लिखकर बोले शुक्रिया
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत के बाद मुजीब उर रहमान ने अपने फैंस के लिए एक खास पोस्ट शेयर की है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा उल्टफेर किया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लिश टीम को 69 रनों से हराकर धूल चटा दी। यह विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की पहली जीत थी और दिल्ली के क्राउड ने भी अफगानिस्तान को खूब सपोर्ट किया। इतना ही नहीं, अफगान टीम की जीत के बाद एक युवा फैन तो अपने इमोशन कंट्रोल ही नहीं कर सका और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को गले लगाकर रोता नजर आया।
सोशल मीडिया पर इस नन्हें फैन का वीडियो खूब वायरल हुआ था और सभी को लगा कि यह छोटा बच्चा अफगानिस्तान से है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह छोटा बच्चा भारतीय है और दिल्ली में ही रहता है। इसका खुलासा खुद अफगानी स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने किया है।
Trending
It’s not afghani boy it’s one young Indian boy so happy for ur win It was absolute pleasure meeting this little guy from India Delhi last night (Cricket is not just a game it's an emotion)Big thank you to all our amazing fans for coming down and supporting us last night the… pic.twitter.com/bUYh7BDowx
— Muj R 88 (@Mujeeb_R88) October 17, 2023
दिल्ली में मिले प्यार और सपोर्ट के लिए मुजीब ने दिल्ली वालों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके यह बताया कि जो बच्चा अफगानिस्तान की जीत के बाद रोता नजर आया, वह अफगानिस्तान से नहीं बल्कि दिल्ली का ही रहने वाला है। उन्होंने लिखा, 'यह अफगानी लड़का नहीं है। यह एक युवा भारतीय लड़का है, जो हमारी जीत से बहुत खुश है। कल रात दिल्ली के इस छोटे से लड़के से मिलकर बहुत खुशी हुई। (क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक भावना है) मैं सभी अद्भुत प्रशंसकों को मैदान पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। हम आपके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं और हम भविष्य में भी आपका समर्थन चाहेंगे। प्यार के लिए धन्यवाद दिल्ली।'
A Young Fan Was In tears after Afghanistan's Historic win!#Cricket #AFGvENG #ENGvAFG #Afghanistan pic.twitter.com/x1OQ9t6eie
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 15, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद राशिद खान (3 विकेट), मुजीब उर रहमान (3 विकेट), और मोहम्मद नबी (2 विकेट) की गज़ब गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। इस मैच में इग्लैंड की टीम कुल मिलाकर 215 रन ही बना सकी और 69 रनों से यह मुकाबला हार गई। इंग्लिश टीम अपने शुरुआती 3 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है ऐसे में उनके लिए अब आगे का सफर आसान नहीं होगा।