Anrich Nortje (Anrich Nortje)
14 अक्टूबर(बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया।
दिल्ली ने ये मैच अपने तेज गेंदबाजों के दम पर जीता और कल के मैच में दिल्ली के तरफ से तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने मैच में अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
इस दौरान नॉर्खिया ने एक गेंद 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की खतरनाक रफ्तार से फेंकी और इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को उछाला की यह आईपीएल इतिहास में फेंकी गई आज तक कि सबसे तेज गेंद है।