आईपीएल में नहीं चुने जाने से बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिली-हेल्स
भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की एखदिवसीय टीम में पहली
लंदन/नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.) । भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की एखदिवसीय टीम में पहली बार चुने गए बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि पिछले सत्र में आईपीएल में नहीं चुने जाने से उसे बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरने में मदद मिली।
बता दें कि नाटिंघमशर ने उसे 2013 में आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी थी और पिछले सत्र में किसी टीम ने उसे नहीं चुना। हेल्स ने एक समाचार पत्र को दिये गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यदि मैं आईपीएल के लिये चुना जाता तो कौन जानता है कि हम अभी बात भी कर रहे होते या नहीं।’’
Trending
हेल्स ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आईपीएल के दरवाजे मेरे लिये बंद हो गए जिससे मुझे चार दिवसीय क्रिकेट पर मेहनत करने का मौका मिला। यदि मैं भारत जाता तो तकनीक पर या बड़ी पारियां खेलने पर मेहनत किये बिना सिर्फ टी20 खेलता।’’ हेल्स ने कहा कि इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘बिग बैश के बाद मुझे काफी समय मिला जिसमें चार दिवसीय क्रिकेट की तैयारी की और मेरी रनों की भूख फिर जाग गई। मैने तकनीक पर काफी मेहनत की और खुशी है कि इसका फल मिला।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द