टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में भारत के पहले मैच से ठीक पहले सबका ध्यान अपनी फिटनेस से खींचा है। दुबई में यूएई के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच से पहले अर्शदीप ने नेट्स में गेंदबाजी से ज्यादा फोकस फिटनेस ड्रिल्स पर रखा। खास बात ये रही कि उन्होंने बेंगलुरु में हुए ब्रोंको टेस्ट में सभी तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए टॉप किया। इस प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट से पहले चर्चा का बड़ा चेहरा बना दिया है।
टीम इंडिया का एशिया कप 2025 अभियान बुधवार (10 सितंबर) से यूएई के खिलाफ दुबई में शुरू हो रहा है। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी अकादमी में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने, जो नेट्स में गेंदबाजी करने के बजाय अपनी फिटनेस पर खास फोकस करते नजर आए।
दरअसल, एशिया कप से करीब एक हफ्ते पहले भारतीय खिलाड़ियों का ब्रोंको फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ था। इस टेस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप सिंह ने सभी तेज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए यह टेस्ट टॉप किया। रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप ने स्ट्रेंथ कोच एड्रियन ले रूक्स की देखरेख में 10, 20 और 40 मीटर की शटल रनिंग एक्सरसाइज शानदार तरीके से पूरी की।