Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद कोच शास्त्री ने दिया बयान, पूरी टीम के योगदान के कारण मिली जीत

रांची, 22 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। भारतीय टीम ने शानदार

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 22, 2019 • 11:56 AM
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद कोच शास्त्री ने दिया  बयान,  पूरी टीम के योगदान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद कोच शास्त्री ने दिया बयान, पूरी टीम के योगदान (twitter)
Advertisement

रांची, 22 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से शिकस्त दी। इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

मैच के बाद शास्त्री ने कहा, "इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।"

Trending


शास्त्री ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें। हम जहां भी खेले हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी फरारी के टेक ऑफ जैसी है। हमारा पूरा ध्यान मुकाबले में 20 विकेट लेने पर केंद्रित है।" दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।


Cricket Scorecard

Advertisement