Virat Kohli, Rohit Sharma Disappear ICC Rankings: आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग ने तो क्रिकेट फैन्स को चौंका ही दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम अचानक लिस्ट से गायब हो गया। जबकि दोनों हाल ही में शानदार परफॉर्मेंस भी कर चुके हैं। आखिर ये गड़बड़ी क्यों हुई, यही सवाल अब फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बुधवार, 20 अगस्त को आईसीसी ने अपनी साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट की और देखते ही देखते क्रिकेट फैन्स के बीच हड़कंप मच गया। वजह थी टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिस्ट से गायब होना। पिछले हफ्ते तक रोहित नंबर 2 और विराट नंबर 4 वनडे बल्लेबाज़ थे, लेकिन अचानक दोनों ही टॉप 100 से बाहर दिखे। जैसे ही ये खबर फैली, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। कुछ फैन्स तो मान बैठे कि शायद अब दोनों लीजेंड्स वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद हकीकत सामने आई और आईसीसी ने बताया कि यह सिर्फ एक तकनीकी खराबी थी। और साफ किया कि वेबसाइट की गड़बड़ी की वजह से विराट और रोहित का नाम अचानक गायब हो गया था।