साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपनी ऑल-टाइम ODI प्लेइंग-11 का चुनाव किया है। इस लिस्ट में भारत के सिर्फ तीन दिग्गजों को जगह मिली, जबकि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स बाहर रहे। अमला ने अपने फ़ेवरिट बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के कॉम्बिनेशन से एक बेहद मज़बूत टीम तैयार की, जिसमें दुनिया के कई महान खिलाड़ी शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट पर अपनी ऑल-टाइम वनडे XI का चुनाव किया। अमला की इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा, जबकि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।
अमला ने ओपनिंग स्लॉट के लिए सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी चुनी। जहां सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, वहीं गिलक्रिस्ट वनडे इतिहास के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर-ओपनरों में से एक माने जाते हैं।