आकाश चोपड़ा ने हाल ही में भारतीय टी20 कप्तानों को लेकर एक दिलचस्प ब्लाइंड रैंकिंग की, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। इस रैंकिंग में मौजूदा और पूर्व कप्तानों को शामिल किया गया, जिनकी कप्तानी के अलग-अलग दौर और उपलब्धियां रही हैं। बिना नाम जाने की गई इस रैंकिंग का नतीजा काफी चर्चा में है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मशहूर हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान भारत के टी20 कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग की। इस दौरान उनसे पांच भारतीय कप्तानों को उनके टी20 कप्तानी रिकॉर्ड के आधार पर रैंक करने को कहा गया, लेकिन नाम पहले बताए बिना ही रैंकिंग करनी थी।
इस ब्लाइंड रैंकिंग में सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आया, जिन्हें आकाश चोपड़ा ने तीसरे स्थान पर रखा। सूर्यकुमार यादव नवंबर 2023 में पहली बार टी20 कप्तान बने थे और जुलाई 2024 से फुल-टाइम कप्तानी संभालने के बाद अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारे हैं।