Dinesh Karthik (© IANS)
कोलकाता, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शनिवार को कहा कि वह वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन को लेकर जितना कम सोचेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा है।
कार्तिक ने लीग के 12वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वर्ल्ड कप के बारे में जितना कम सोचूं, मेरे लिए उतना ही अच्छा है। मेरे लिए सबसे अहम कोलकाता के लिए अच्छा खेलना और टीम का अच्छा प्रदर्शन है। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप का रास्ता अपने आप खुलेगा।"
उन्होंने कहा, "मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए हर आईपीएल अहम है। इस साल का आईपीएल भी काफी महत्वपूर्ण है।"