17 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्म्द हफीज ने एलान किया है कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम जारी रखने के लिए इस साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे। उन्होंने ये फैसला आईसीसी द्वारा उनके इंटरनेशनल मुकाबलों में गेंदबाजी करने पर बैन लगाने के बाद लिया।
टेस्ट में हफीज का हाथ गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री के आईसीसी के नियम से अधिक मुड़ता है। ये तीसरा मौका है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद हफीज कें गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
हफीज ने कहा “‘ मैंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कॉमिला विक्टोरियंस के लिए नहीं खेलने का फैसला किया। मैं लाहौर में ही रहूंगा और अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करूंगा। जिसके बाद मैं आईसीसी की मान्यता प्राप्त लैब में बायोमैकेनिक्स टेस्ट दूंगा।