इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज 2025-26 से पहले बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि इस दौर के दो सबसे महान बल्लेबाज़ जो रूट और स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने विराट कोहली का नाम इस रेस में नहीं रखा। वहीं, स्टोक्स ने माना कि इंग्लैंड की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ को रोकना होगा, जो सालों से इंग्लैंड के खिलाफ रन बरसाते आए हैं।
एशेज 2025-26 की शुरुआत से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। स्टोक्स का मानना है कि इस जेनरेशन के दो सबसे महान बल्लेबाज़ उनकी ही टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के अनुवभी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं और इस लिस्ट में उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह तक नहीं दी।
पर्थ में शुक्रवार(21 नवंबर) से खेल जाने वाले इस सीरीज के पहले टेस्ट से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टोक्स ने साफ कहा कि स्टीव स्मिथ इस लंबी और दबाव भरी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्मिथ कई सालों से इंग्लैंड से लगातार रन बनाते आए हैं और उन्हें रोकना इस पूरी सीरीज़ की सबसे जरूरी चीज होगी।