Advertisement
Advertisement
Advertisement

हमारे खिलाड़ियों को किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है- चंडिका हतुरूसिंघे

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी बांग्लादेशी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कोच चंडिका हतुरूसिंघे

Advertisement
Bangladesi Coach
Bangladesi Coach ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2015 • 12:29 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 16 मार्च (Cricketnmore)वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी बांग्लादेशी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने आज कहा कि उनके खिलाड़ियों को किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2015 • 12:29 PM

श्रीलंकाई मूल के हतुरूसिंघे ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बातचीत के दौरान कहा, हमें किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है क्योंकि हम जानते हैं कि हमारी टीम अच्छी है और यही वजह है कि हम यहां हैं।

Trending


जरूर पढ़े⇒  साउथ अफ्रीका के ऊपर से इस बार ‘चोकर्स’ का टैग उतर जायेगा

हम यहां जो मौका मिला है उसका फायदा उठाने और उसका आनंद लेने के लिए हैं। कोच ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है लेकिन उन्होंने भारत की तेज गेंदबाजी इकाई की तारीफ की।

उन्होंने कहा, भारत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। उनकी बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन उसे तेज गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सफलता मिली है। यह ऐसा विभाग है जिस पर हमें निश्चित तौर पर ध्यान देना होगा। श्रीलंका की तरफ से 26 टेस्ट मैच खेलने वाले हतुरूसिंघे ने बांग्लादेश की 2007 में पोर्ट आफ स्पेन में भारत के खिलाफ जीत पर बात करना उचित नहीं समझा। उन्होंने हीथ स्ट्रीक और रूवान कलपगे के साथ मिलकर बांग्लादेश की टीम को पिछले आठ महीनों में काफी आगे बढ़ाया है।

बांग्लादेश की पूर्व और वर्तमान टीम में अंतर बताने के सवाल पर हतुरूसिंघे ने कहा, मैं पूर्व की टीमों के बारे में नहीं बता सकता क्योंकि शुरूआती दिनों में मैंने बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम को नहीं देखा था। लेकिन यह टीम खुद पर भरोसा रखती है। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों की स्पष्ट भूमिका के बारे में बात करते हैं।

कोच से पूछा गया कि क्या सफलता के लिए उनका कोई मंत्र है, उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि सफलता का कोई राज होता है। तैयारियों से सफलता मिलती है। वर्ल्ड कप से पहले बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेलना अच्छा रहा क्योंकि हम आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पहले ब्रिस्बेन पहुंच गये थे।

यह महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, इसके अलावा हम सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में पहुंचे। हमारे सभी प्रमुख खिलाड़ी फार्म में हैं और चोट समस्या नहीं है। खिलाड़ी प्रत्येक मैच के साथ सुधार कर रहे हैं।

हथुरूसिंघे ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपनी क्षमता से खेलना होगा। उन्होंने कहा, महत्वपूर्ण यह है कि अपनी क्षमता से खेलें। एक मजबूत टीम को हराना महत्वपूर्ण है। यदि हम अपनी क्षमता से खेलते हैं और स्थापित टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो हम उसे हरा सकते हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement