समित पटेल (Samit Patel) की किफायती गेंदबाजी और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वोरसेस्टरशायर को 10 विकेट से रौंद दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वोरसेस्टरशायर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। जैक लिबी ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली।
नॉटिंघमशायर के लिए मैन ऑफ द मैच रहे समित पटेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास की सबसे किफायती गेंदबाजी की है। इसके अलावा जैक बॉल ने 3 और कप्तान स्टीवन मुलाने ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर ने 6.2 ओवरों में 89 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हेल्स ने 24 गेदों 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों का पारी खेली। इसके अलावा जो क्लार्क ने 14 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।