T20 Blast: समित पटेल ने 4 ओवर में चार रन पर 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, सिर्फ 38 गेंदों में जीता नॉटिंघमशायर
समित पटेल (Samit Patel) की किफायती गेंदबाजी और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वोरसेस्टरशायर को 10 विकेट से रौंद दिया। टॉस हारकर...
समित पटेल (Samit Patel) की किफायती गेंदबाजी और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वोरसेस्टरशायर को 10 विकेट से रौंद दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वोरसेस्टरशायर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। जैक लिबी ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली।
नॉटिंघमशायर के लिए मैन ऑफ द मैच रहे समित पटेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास की सबसे किफायती गेंदबाजी की है। इसके अलावा जैक बॉल ने 3 और कप्तान स्टीवन मुलाने ने 2 विकेट चटकाए।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर ने 6.2 ओवरों में 89 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हेल्स ने 24 गेदों 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों का पारी खेली। इसके अलावा जो क्लार्क ने 14 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।
इसके अलावा गेंदबाजी में समित पटेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक मैदान पर 100 टी-20 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर विकेटों का शतक पूरा कर लिया। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन ने किया है। शाकिब ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 100 से ज्यादा टी-20 विकेट लिए हैं।
History maker, @Samitpatel21
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) June 22, 2021
overs
maiden
runs
wickets
The most economical four over spell in the history of the T20 Blast from the one and only #naturalbornthriller. #BeMoreOutlaw pic.twitter.com/LC3GS9wYBN