Sri Lanka Cricket Team (Google Search)
3 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। नुवान प्रदीप और धनंजया डी सिल्वा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
प्रदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। 4.3 ओवर डालने का बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था। वहीं डी सिल्वा की कलाई में चोट लगी है। उन्होंने तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 5 ओवर भी डाले थे।
प्रदीप की जगह असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। वहीं डी सिल्वा की जगह अभी किसी को टीम में जगह नहीं मिली है।