Asia Cup 2025, Afghanistan vs Sri Lanka:अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के अहम ग्रुप-बी मुकाबले में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा(Nuwan Thushara) ने पावरप्ले में अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। तुषारा ने अपने शुरुआती दो ओवरों में तीन विकेट झटककर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। वहीं, अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाज़ी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
गुरुवार(18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने हैं। यह मैच करो या मरो जैसा है क्योंकि अफगानिस्तान को जीत हर हाल में चाहिए, जबकि श्रीलंका बड़ी हार से बचकर सुपर-4 में जगह बनाने की कोशिश में है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। रहमनुल्लाह गुरबाज (14), करीम जनत (1) और सेदिकुल्लाह अटल (18) जल्दी पवेलियन लौट गए। इस दौरान श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा ने आग उगलती गेंदबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर करीम जनत को शानदार स्विंगर से बोल्ड किया और अगले ही ओवर में सेदिकुल्लाह अटल की गिल्लियां बिखेर दीं। तुषारा ने अपने चार ओवरों में महज़ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।