VIDEO: डेवोन कॉनवे ने बीच मैदान दिलाई थाला धोनी की याद, वायरल हुआ वीडियो
NZ vs BAN 3rd T20: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच को कीवी टीम ने 65 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद टीम इंडिया के
NZ vs BAN 3rd T20: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच को कीवी टीम ने 65 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की यादें ताजा हो गई। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बांग्लादेश के बल्लेबाज आफिस हुसैन को बिल्कुल धोनी के अंदाज में ही स्टंप आउट किया था।
यह वाक्या पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ जब हुसैन ने न्यूजीलैंड के स्पिनर टॉड एस्टल की गेंद को मिड विकेट के क्षेत्र से बाहर खेलने की कोशिश की थी। थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिलने के कारण बल्लेबाज गेंद को मिस कर गए जिसके बाद कॉनवे ने गेंद को कलेक्ट किया और बल्लेबाज को स्टंप कर दिया।
Trending
मालूम हो कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने कई बार बल्लेबाजों को स्टंप के पीछे अपनी फुर्ती दिखाकर आउट किया था। डेवोन कॉनवे द्वारा की गई इस स्टंपिग में धोनी का झलकर साफ नजर आती है। डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड का उभरता हुआ सितारा हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है।
Firstly, how's the take by Devon Conway?! Secondly, that's some nifty glove work to get rid of Afif Hossain.
— Spark Sport (@sparknzsport) April 1, 2021
Catch the chase live, only on Spark Sport #NZvBANpic.twitter.com/CKKFcOiAA3
डेवोन कॉनवे लगातार वनडे और टी-20 मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रैस कर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी टी-20 रैकिंग में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखता है कि वह बहुत जल्द आपको बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।