Advertisement

NZ vs BAN: आईपीएल से पहले गरजा RCB का फिन एलेन, 29 गेंदों पर ठोक डाले 71 रन

NZ vs BAN 3rd T20: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) का तूफान आया है। फिन एलन की बल्लेबाजी को देखकर विराट कोहली की टीम आरसीबी काफी

Advertisement
Cricket Image for Finn Allen Destructive Batting Against Bangladesh
Cricket Image for Finn Allen Destructive Batting Against Bangladesh (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 01, 2021 • 02:41 PM

NZ vs BAN 3rd T20: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) का तूफान आया है। अपना तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे 21 साल के बल्लेबाज ने मैदान के हर कोने पर शॉट लगाते हुए 18 गेंदों पर ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 01, 2021 • 02:41 PM

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इस उपयोगी पारी से फिन एलेन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है। फिन एलेन ने 29 गेंदो पर 253.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 71 रन बनाए थे। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान एलन ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं।

Trending

आरसीबी के लिए खुशखबरी: आईपीएल से पहले फिन एलन की बल्लेबाजी को देखकर विराट कोहली की टीम आरसीबी काफी ज्यादा खुश होगी। बता दें कि जोश फिलिप के बाहर हो जाने के बाद आरसीबी ने एलन को टीम में शामिल किया है। आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच है।

घरेलू टूर्नामेंट में कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन: फिन एलन घरेलू टी-20 में काफी रन बना चुके हैं। 15 टी20 मैचों में कुल 554 रन बटोरे हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 182 से अधिक का रहा है। इसके अलावा घरेलू फोर्ड टूर्नमेंट में ओटागो के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

Advertisement

Advertisement