NZ vs BAN 3rd T20: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) का तूफान आया है। अपना तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे 21 साल के बल्लेबाज ने मैदान के हर कोने पर शॉट लगाते हुए 18 गेंदों पर ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इस उपयोगी पारी से फिन एलेन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है। फिन एलेन ने 29 गेंदो पर 253.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 71 रन बनाए थे। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान एलन ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं।
आरसीबी के लिए खुशखबरी: आईपीएल से पहले फिन एलन की बल्लेबाजी को देखकर विराट कोहली की टीम आरसीबी काफी ज्यादा खुश होगी। बता दें कि जोश फिलिप के बाहर हो जाने के बाद आरसीबी ने एलन को टीम में शामिल किया है। आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच है।
4,4,4,6
— King(@Pran33Th__18) April 1, 2021
RCB blood Finn Allen
pic.twitter.com/ZhZwaSsHl4