हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-0 से जीतकर अपने नाम की। टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (25 नवंबर) को खेला जाएगा।
NZ vs IND 1st ODI: Match Preview
वनडे सीरीज में शिखर धवन ब्लू आर्मी की अगुवाई करेंगे। इस साल एकदिवसीय फॉर्मेट में शिखर ने ही इंडियन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ ने 16 मैचों में 40.50 की औसत से कुल 567 रन अपने नाम किए हैं। हालांकि पिछला दौरा उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था। शिखर के अलावा शुभमन गिल ने भी वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल गिल ने 9 मैचों में 75.72 की औसत के साथ कुल 530 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने भी वनडे क्रिकेट अच्छा खेला है। उन्होंने 60.75 की औसत से 486 रन जड़े हैं।
