Cricket Image for NZ vs IND : हैमिल्टन वनडे में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम (Image Source: Google)
पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार झेलने के बाद टीम इंडिया रविवार को ऑकलैंड में हुई गलतियों को सुधारने की उम्मीद कर रही होगी। टॉम लाथम की नाबाद 145 रनों की पारी ने केन विलियमसन की टीम को एक यादगार जीत दिला दी और अब कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है जिसके बाद हैमिल्टन में होने वाला दूसरा वनडे भारत के लिए करो या मरो जैसा बन गया है।
टीम इंडिया पहले वनडे में 307 रनों का बचाव करने में असफल रही थी जिसके बाद गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब जब दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू का मुकाबला कीवी टीम से होगा तो धवन की टीम के पास हैमिल्टन में जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इस मैच में बारिश होने की भी संभावना है जिसने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
हैमिल्टन मौसम पूर्वानुमान