NZ vs NED 2nd ODI: टॉम लैथम ने बर्थडे पर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
New Zealand vs Netherlands 2nd ODI: Tom Latham ने तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड,वनडे में बर्थडे पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने।
New Zealand vs Netherlands 2nd ODI: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने शनिवार (2 अप्रैल) को हेमिल्टन में नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लैथम ने 123 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रनों की पारी खेली। अपना 30वां बर्थडे बना रहे लैथम के वनडे करियर का यह छठा वनडे शतक है।
लैथम ने बर्थडे पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अपने 25वें बर्थडे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी।
Trending
इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही रॉस टेलर हैं। टेलर ने 27 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31 रन बनाए थे। नंबर चार पर काबिज सनथ जयसूर्या ने 39वें बर्थडे पर बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर भारत के विनोद कांबली हैं, जिन्होंने अपने 21वें बर्थडे पर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे।
Highest men's ODI score by a player on their birthday:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 2, 2022
140* - Tom Latham v NETH, today
134 - Sachin Tendulkar v AUS, 1998
131* - Ross Taylor v PAK, 2011
130 - Sanath Jayasuriya v BAN, 2008
100* - Vinod Kambli v ENG, 1993#NZvNED
लैथम इंटरनेशनल क्रिकेट में बर्थडे पर शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
Tom Latham
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2022
.
.#Cricket #NZvNED #NewZealand #HappyBirthday #TomLatham pic.twitter.com/DdZ4gNhnaW
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले छह विकेट सिर्फ 89 रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद लैथम ने डग ब्रेसवेल (41 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। ब्रेसवेल के बाद ईश सोढ़ी (18 रन) रन भी उनके साथ कुछ समय मैदान पर टिके। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। बता दें कि न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
नियमित कप्तान केन विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, इसलिए उनकी जगह लैथम के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है।