Advertisement

NZ vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction: माइकल ब्रेसवेल या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

NZ vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 29 मार्च को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा।

Advertisement
NZ vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction: माइकल ब्रेसवेल या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देख
NZ vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction: माइकल ब्रेसवेल या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देख (NZ vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 28, 2025 • 04:12 PM

New Zealand vs Pakistan 1st ODI Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 29 मार्च को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 03:30 AM से शुरू होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 28, 2025 • 04:12 PM

इस मुकाबले में आप विल यंग को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कीवी बैटर गज़ब की फॉर्म में है और एक बड़ी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। आपको बता दें कि विल यंग के पास 45 वनडे मैचों का अनुभव है जिनमें वो 40 से ज्यादा की औसत के साथ 1673 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछली बार जब ODI फॉर्मेट में विल यंग पाकिस्तान के सामने बैटिंग करने उतरे थे तब उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन जड़े थे। यही वजह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप माइकल ब्रेसवेल या बाबर आज़म का चुनाव कर सकते हो। 

Also Read

NZ vs PAK 1st ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 29 मार्च 2025
समय - 03:30 AM IST
वेन्यू - McLean Park, नेपियर

NZ vs PAK 1st ODI, Pitch Report

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। यहां अब तक 49 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 26 रन चेज करते हुए जीते गए हैं। गौरतलब है कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 233 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक वनडे स्कोर 373/8 है जो कि न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2012 में बनाया था।

NZ vs PAK ODI Head To Head Record

कुल - 119
पाकिस्तान - 61
न्यूजीलैंड - 54
बेनतीजा - 03
टाई - 01

NZ vs PAK 1st ODI: Where to Watch?

इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप Sony LIV app और FanCode app पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।

NZ vs PAK 1st ODI, Dream11 Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान, मिशेल है
बल्लेबाज - बाबर आज़म (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल यंग (कप्तान), मार्क चैपमैन
ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल, सलमान अली आगा
गेंदबाज - जैकब डफी, नसीम शाह, विलियम ओ'रूर्के।

New Zealand vs Pakistan Probable Playing XI

New Zealand Probable Playing XI: विल यंग, निक केली/हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिशेल है (विकेटीकपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मोहम्मद अब्बास, नाथन स्मिथ, आदित्य अशोक/बेन सियर्स, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।

Pakistan Probable Playing XI: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, अबरार अहमद, मोहम्मद अली।

NZ vs PAK Dream11 Prediction, NZ vs PAK 1st ODI, NZ vs PAK Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, NZ vs PAK Pitch Report, New Zealand vs Pakistan Probable Playing XI, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, New Zealand vs Pakistan

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement