New Zealand vs Pakistan 1st ODI Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 29 मार्च को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 03:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप विल यंग को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कीवी बैटर गज़ब की फॉर्म में है और एक बड़ी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। आपको बता दें कि विल यंग के पास 45 वनडे मैचों का अनुभव है जिनमें वो 40 से ज्यादा की औसत के साथ 1673 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछली बार जब ODI फॉर्मेट में विल यंग पाकिस्तान के सामने बैटिंग करने उतरे थे तब उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन जड़े थे। यही वजह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप माइकल ब्रेसवेल या बाबर आज़म का चुनाव कर सकते हो।
NZ vs PAK 1st ODI: मैच से जुड़ी जानकारी