New Zealand vs Pakistan 4th T20I Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:45 AM से शुरू होगा।
बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पर 2-1 की बढ़त बना चुकी है। कीवी टीम ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट से जीता था। हालांकि तीसरे मैच में पाकिस्तान की वापसी देखने को मिली और उन्होंने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के 205 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर और एक विकेट के नुकसान पर हासिल करके उन्हें धूल चटाई। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चौथे मैच में भी पाकिस्तानी टीम यही करिश्मा दोहरा पाती है या नहीं। अगर पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत जाती है तो सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कई गुना रोमांचक हो जाएगा।
NZ vs PAK 4th T20I: मैच से जुड़ी जानकारी