Advertisement

VIDEO: लाइव मैच में हो गया गज़ब, मैदान में घुस गया प्लेन

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो। दरअसल, लाइव मैच में एक प्लेन मैदान में घुस आया था।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: लाइव मैच में हो गया गज़ब, मैदान में घुस गया प्लेन
Cricket Image for VIDEO: लाइव मैच में हो गया गज़ब, मैदान में घुस गया प्लेन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 08, 2023 • 07:47 PM

NZ vs SL 3rd T20I: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन आखिर में बाज़ी कीवी टीम के हाथ ही लगी। इस तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 183 रन बनाए थे जबकि कीवी टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 08, 2023 • 07:47 PM

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब न्यूजीलैंड की टीम चेज कर रही थी तो एक ऐसी घटना घटित हुई जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। जब कीवी टीम का स्कोर 128 रन था तो एक प्लेन मैदान में घुस आया और इस प्लेन को देखकर हर किसी के होश उड़ गए। एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि ये प्लेन मैदान पर ही लैंड हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये प्लेन बिल्कुल मैदान के ऊपर से निकल गया।

Trending

इस घटना को देखने के बाद हर किसी के ज़हन में यही सवाल घूम रहा था कि आखिरकार एक क्रिकेट मैदान के इतना करीब ये प्लेन क्या कर रहा था? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, ये मुकाबला क्वीनटाउन के सर जॉन डेविस ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा था और ये स्टेडियम शहर के एयरपोर्ट के बिल्कुल बगल में ही है। यही कारण है कि ये प्लेन बिल्कुल मैदान के ऊपर से गुजरा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच में कीवी टीम की बात करें तो उनके लिए टिम सीफर्ट हीरो बनकर सामने आए। सीफर्ट ने सिर्फ 48 गेंदों में 88 रनों की धुआंधार पारी खेली और ये सुनिश्चित किया कि कीवी टीम ना सिर्फ ये मैच जीते बल्कि सीरीज भी उनके नाम हो जाए। सीफर्ट की इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

Advertisement

TAGS NZ vs SL
Advertisement