NZ vs WI: न्यूजीलैंड का 6 फिट 8 इंच लंबा गेंदबाज वेस्टइंडीज के लिए बना काल, धारधार गेंदबाजी से जीता फैंस का दिल
NZ vs WI, 2nd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम की हालत खराब कर दी और उन्हें घुटने पर ला दिया। मैच के दौरान
NZ vs WI, 2nd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम की हालत खराब कर दी और उन्हें घुटने पर ला दिया। मैच के दौरान न्यूजीलैंड के 6 फिट 8 इंच लंबे गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहर बरपा दिया और एक के बाद एक लगातार झटके देकर वेस्टइंडीज को घुटनों पर ला दिया।
काइल जैमिसन ने 13 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस जबरदस्त गेंदबाजी के बाद फैंस जमकर जैमिसन की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने क्रिकेट एक्सपर्ट विक्रांत गुप्ता को टैग करते हुए लिखा, 'क्या हमें अब काइल जैमिसनके बारे में बातचीत करना शुरू कर देनी चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या आपने NZ के काइल जैमिसन को देखा है? उनमें काफी संभावना है अगर वह फिट रहते हैं तो।'
Trending
एक अन्य यूजर ने काइल जैमिसन की तारीफ करते हुए लिखा, 'काइल जैमिसन के लिए 5 विकेट। न्यूजीलैंड टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी आया है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं।
Kyle Jamieson's inswinger to Roston Chase#NZvWI pic.twitter.com/nmvxuaK1Hi
— Ashwin (@sudharsanak1010) December 12, 2020
Should we start to talk about
Kyle Jamieson?@vikrantgupta73 #NZvsWI #WIvsNZ#NZvWI #WIvNZ— Bhavin Rudani (@bhavinjr_) December 12, 2020@evcricket have you seen Kyle Jamieson of NZ? He looks like quite the prospect if he can stay fit.
— Mat Peterson (@heosat) December 12, 20205 wickets for Kyle Jamieson... What an addition he's been to this NZ side#NZvWI pic.twitter.com/6Azy1WZZph
— Abhijeet(@TheYorkerBall) December 12, 2020वेस्टइंडीज की टीम अभी भी न्यूजीलैंड की टीम के पहली पार के स्कोर से 336 रन पीछे है। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए हैनरी निकोलस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों की पारी खेली।