Advertisement

NZ vs WI: न्यूजीलैंड का 6 फिट 8 इंच लंबा गेंदबाज वेस्टइंडीज के लिए बना काल, धारधार गेंदबाजी से जीता फैंस का दिल

NZ vs WI, 2nd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम की हालत खराब कर दी और उन्हें घुटने पर ला दिया। मैच के दौरान

Advertisement
New Zealand bowler Kyle Jamieson Picks 5 Wickets And crushes West Indies team
New Zealand bowler Kyle Jamieson Picks 5 Wickets And crushes West Indies team (Kyle Jamieson (image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 12, 2020 • 02:06 PM

NZ vs WI, 2nd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम की हालत खराब कर दी और उन्हें घुटने पर ला दिया। मैच के दौरान न्यूजीलैंड के 6 फिट 8 इंच लंबे गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहर बरपा दिया और एक के बाद एक लगातार झटके देकर वेस्टइंडीज को घुटनों पर ला दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 12, 2020 • 02:06 PM

काइल जैमिसन ने 13 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस जबरदस्त गेंदबाजी के बाद फैंस जमकर जैमिसन की तारीफ कर रहे हैं।  एक यूजर ने क्रिकेट एक्सपर्ट विक्रांत गुप्ता को टैग करते हुए लिखा, 'क्या हमें अब काइल जैमिसनके बारे में बातचीत करना शुरू कर देनी चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या आपने NZ के काइल जैमिसन को देखा है? उनमें काफी संभावना है अगर वह फिट रहते हैं तो।'

Trending

एक अन्य यूजर ने काइल जैमिसन की तारीफ करते हुए लिखा, 'काइल जैमिसन के लिए 5 विकेट। न्यूजीलैंड टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी आया है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं।

वेस्टइंडीज की टीम अभी भी न्यूजीलैंड की टीम के पहली पार के स्कोर से 336 रन पीछे है। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए हैनरी निकोलस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement