Image of New Zealand Cricket Team (New Zealand Cricket Team (Image Source: Google))
न्यूजीलैंड ने सोमवार को वेस्टइंडीज को बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 12 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। जोशुआ डी सिल्वा के पहले अर्धशतक के बाद भी टिम साउदी और नील वेग्नर की जोड़ी ने चौथे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के बाकी के विकेट ले कर उसे दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर कर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई।
विंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 244 के साथ की थी। कप्तान होल्डर और डी सिल्वा ने अपने तीसरे दिन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के खाते में आठ रन ही जुड़े थे कि साउदी ने एक बेहतरीन गेंद पर होल्डर को बोल्ड कर दिया। विंडीज कप्तान ने 61 रन बनाए।
उनके बाद आए अल्जारी जोसेफ ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।