Cricket Image for NZ-W vs BAN-W, T20 WC Dream 11 Team: निगार सुल्ताना या सोफी डिवाइन, किसे बनाएं कप् (NZ W vs BAN W)
NZ-W vs BAN-W, T20 World Cup Dream 11 Team
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शु्क्रवार (17 फरवरी) को खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबले खेले हैं जिसमें वह एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी हैं।
न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जहां उनकी टीम महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में कीवी टीम महज 76 रनों पर सिमट गई थी। बांग्लादेश टीम की बात करें तो इस टीम का पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जहां उनकी टीम 8 विकेट से मैच हारी थी।