आखिरी वनडे में भी भारत को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से धोया, सीरीज में भारत का हुआ क्लीन स्वीप ! Images (twitter)
11 फरवरी। आखिरी वनडे में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3- 0 से जीत हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।
This is the first time that India have been whitewashed in a 3-match ODI series.#INDvNZ
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 11, 2020
गौरतलब है कि भारत ने 297 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित किया था जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकल्स ने 80 रन और मार्टिन गप्टिल ने 66 रनों की पारी खेली। आखिर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अर्धशतक 54* जमाकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।
इन बल्लेबाजों के अलावा टॉम लैथम ने नाबाद 32 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए जीत निश्चित कर दी। भारत की ओर से चहल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।